घर से भागकर साध्वी बनने निकली महिला सेंट्रल पर मिली, आरपीएफ ने केरल पुलिस को सौंपा
कानपुर। घर से भागकर साध्वी बनने के उद्देश्य से निकली केरल की एक महिला को आरपीएफ ने कानपुर सेंट्रल पर रेस्क्यू किया। महिला को बाद में उसकी मां की मौजूदगी में केरल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
उप निरीक्षक सुधीर कुमार कटियार उप निरीक्षक बलवीर सिंह के साथ सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर एक से दस की ओर जाते समय गार्ड लॉबी के पास एक महिला संदिग्ध अवस्था में घूमती हुई दिखाई दी। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम अपर्णा पुत्री कृष्णा दास, उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी चुंडल, त्रिचुर सिटी, केरल बताया। महिला ने बताया कि वह घर से भागकर साध्वी बनने के लिए वाराणसी गई थी और वहां से कानपुर पहुंच गई।
आरपीएफ ने महिला को पोस्ट पर लाकर महिला स्टाफ की मौजूदगी में पूछताछ की। इसी दौरान केरल के कुन्नकुलम थाना से सिविल पुलिस ऑफिसर विजयराज वी ने आरपीएफ थाने में संपर्क कर बताया कि उक्त महिला मानसिक रूप से कमजोर है और घर से लापता थी। उन्होंने महिला को सुरक्षित अपने पास रखने का अनुरोध किया, क्योंकि केरल पुलिस की टीम उसे लेने कानपुर रवाना हो चुकी थी। इसके बाद आरपीएफ द्वारा महिला को महिला स्टाफ की निगरानी में सुरक्षित रखा गया।
कुन्नकुलम थाना के सिविल पुलिस ऑफिसर विजयराज वी, महिला कांस्टेबल शिल्पा एस तथा महिला की माता श्रीमती स्याममाला कुमारी निवासी रामावपुरम सिटी, केरल आरपीएफ पोस्ट कानपुर सेंट्रल पहुंचे। उन्होंने थाना कुन्नकुलम में दर्ज प्राथमिकी दिखाई। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उप निरीक्षक हरीश चंद द्वारा महिला अपर्णा को उसकी मां की मौजूदगी में केरल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
