तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप
बिल्हौर / तहसील बिल्हौर के ग्राम राजेपुर में तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। सहखातेदारों ने उपजिलाधिकारी बिल्हौर को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि फर्जी बैनामा के आधार पर तालाब की जमीन पर जबरन कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर अवैध कब्जा व निर्माण कार्य तत्काल रुकवाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल व प्रधान की साठ गांठ से तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा हो रहा है जिसकी कई बार शिकायत भी की गई पर आला अधिकारियों के द्वारा कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। पूरे मामले में उप जिलाधिकारी संजीव कुमार दीक्षित ने लेखपाल राजस्व निरीक्षक व पुलिस को आवश्यक कार्यवाही के आदेश दिये हैं।
