पल्लवी क्लासेज में बालामती हादसे के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
लाला लाजपत राय की जयंती पर विचार गोष्ठी
बिल्हौर / कानपुर नगर।पल्लवी क्लासेज में बुधवार को बालामती हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर 28 जनवरी को भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती भी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई, जिसमें उनके जीवन, विचारों और देश के लिए किए गए संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पल्लवी क्लासेज के संचालक विशाल चतुर्वेदी ने बताया कि लाला लाजपत राय (28 जनवरी 1865 – 17 नवम्बर 1928) भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, लेखक और गरम दल के अग्रणी नेता थे। वे ‘पंजाब केसरी’ के नाम से प्रसिद्ध थे और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गरम दल की प्रसिद्ध लाल-बाल-पाल तिकड़ी के प्रमुख स्तंभों में से एक थे। उन्होंने स्वराज के लिए आजीवन संघर्ष किया।उन्होंने यह भी बताया कि लाला लाजपत राय ने पंजाब नेशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कंपनी जैसी संस्थाओं की स्थापना कर राष्ट्रनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वर्ष 1928 में साइमन कमीशन के विरोध के दौरान लाठीचार्ज में घायल होने के बाद उनका निधन हो गया, जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में एक अविस्मरणीय बलिदान है।कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर बालामती हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मनोज चतुर्वेदी, सारिका, रजनी सहित छात्र-छात्राएं सौम्या, अनीका, अविका, अवंतिका, लवी आदि उपस्थित रहे।
