विषय – *बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग प्रधानमंत्री से नही करने पर अखण्ड बुंदेलखंड के नौ सांसदो के पुतले पुलिस से झूमा झटकी कर फूके गए*।

 

बुंदेलखंड राज्य निर्माण का संघर्ष लम्बे समय से किया जा रहा। हर एक बुन्देली की भावना है की पृथक बुंदेलखंड राज्य शीघ्र बनाया जाए।

बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा लगातार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अखण्ड बुंदेलखंड क्षेत्र के नौ सांसदो से मांग की जा रही है कि बुंदेलियों की भावना के अनुसार प्रधानमंत्री के तीन साल के वादे की याद दिलवाने के लिए वार्ता कर बुंदेलखंड राज्य शीघ्र बनाए जाने की मांग करें।

बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में अखण्ड बुंदेलखंड क्षेत्र के नौ सांसदो ने न तो प्रधानमंत्री से वार्ता कर उनका तीन साल का वादा याद दिलवाया और न ही लोक सभा में मांग उठाई।

*बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा की अनेक बार की चेतावनी को अखण्ड बुंदेलखंड के सभी सांसद इसलिए नजरंदाज कर रहे क्योंकि भ्रष्ट्राचार में वे लिप्त है इसलिए प्रधानमंत्री से वार्ता करने की हिम्मत ही नहीं कर पा रहे हैं*।

बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने निर्णय लिया है कि इन बुंदेलखंड राज्य विरोधी सांसदो के पुतले तो लगातार फूंके जाते रहेंगे साथ ही इन बुंदेलखंड राज्य विरोधी सांसदो का विरोध सड़को पर भी किया जाएगा।

जब तक बुंदेलखंड राज्य विरोधी सांसद लोक सभा में प्रस्ताव नहीं रखेंगे तब तक इन राज्य विरोधी सांसदो के पुतले फूके जाते रहेगें।

पुतला फूंकने बालों मैं भानू सहाय, अशोक सक्सैना एडवोकेट, रघुराज शर्मा,वरूण अग्रवाल, प्रदीप झाँ ,हनीफ खान, अनिल कश्यप, ब्रजेश राय , रशीद कुरैशी,राजेश लोहिया, शाहजहां बेगम,कुंती राय ,सैंकी साहू , प्रभू दयाल कुशवाहा,कलाम कुरैशी सहित अनेकों बुन्देली योद्धाओं ने हुँकार भरी ।

भानू सहाय अध्यक्ष

बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *