बी.एन.एस.डी. इंटर कॉलेज में एलुमनाई गैलरी स्थापना का प्रस्ताव, पूर्व छात्रों ने सौंपा ज्ञापन
कानपुर। बी.एन.एस.डी. इंटर कॉलेज, चुन्नीगंजके गौरवशाली इतिहास और देश–समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पूर्व विद्यार्थियों की उपलब्धियों को संरक्षित करने के उद्देश्य से कॉलेज परिसर में “एलुमनाई गैलरी” की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया है। इस संबंध में पूर्व छात्र परिषद की ओर से एक औपचारिक पत्र परिषद के अध्यक्ष डॉ. शिवा कांत मिश्रा के हस्ताक्षर से प्रधानाचार्य अमर सिंह चौहान को सौंपा गया। पत्र परिषद के महामंत्री गुरु चरण सिंह अरोड़ा द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व छात्र राकेश त्रिपाठी, उपेन्द्र यादव सहित अन्य गणमान्य पूर्व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
प्रस्ताव के अनुसार एलुमनाई गैलरी में कॉलेज के विशिष्ट और प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों की तस्वीरें तथा उनका संक्षिप्त परिचय प्रदर्शित किया जाएगा। इनमें भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित उच्च प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सक, वायुसेना के उच्च पदाधिकारी, खेल जगत एवं अन्य क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियाँ शामिल होंगी। पूर्व छात्र परिषद का मानना है कि यह गैलरी न केवल कॉलेज की समृद्ध परंपरा को सहेजने का कार्य करेगी, बल्कि वर्तमान विद्यार्थियों को भी प्रेरणा प्रदान करेगी।
पूर्व छात्र परिषद ने आग्रह किया है कि यदि कॉलेज प्रशासन द्वारा इसके लिए एक उपयुक्त कक्ष उपलब्ध कराया जाता है तो पूर्व छात्र अपने संसाधनों से उसे आकर्षक, सुव्यवस्थित और प्रेरणादायक रूप में विकसित करेंगे। परिषद ने विश्वास व्यक्त किया कि एलुमनाई गैलरी कॉलेज के शैक्षिक वातावरण को और समृद्ध करेगी तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
