अशरफुल अंबिया कॉन्फ्रेंस व दस्तार-ए-फ़ज़ीलत जलसा में 40 छात्र-छात्राओं को दस्तार से नवाजा जाएगा
कानपुर हर साल की तरह साल भी 31 जनवरी शनिवार को नमाज़-ए-इशा के बाद गदियाना में आयोजित होने वाली अशरफुल अंबिया कॉन्फ्रेंस व दस्तार-ए-फ़ज़ीलत जलसा के अवसर पर लगभग 40 छात्र और छात्राओं को उलेमा के हाथों से सर्टिफिकेट, जुब्बा, साफ़ा, नक़ाब और रिदा पहनाकर दस्तार से नवाजा जाएगा।कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता ग़ाज़ी-ए-इस्लाम हज़रत अल्लामा मौलाना अल-हाज मोहम्मद हाशिम अशरफी, इमाम ईदगाह गदियाना करेंगे
कॉन्फ्रेंस में किछौछा शरीफ़, जायस शरीफ़ और दिल्ली से तशरीफ़ लाने वाले सम्मानित उलेमा-ए-किराम के विशेष संबोधन होंगे।
जामिया के तमाम उस्तादों और ज़िम्मेदारों की ओर से सभी मुस्लिम भाइयों से दिली अपील है कि ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पहुँचकर कॉन्फ्रेंस को कामयाब बनाएं और बच्चों का हौसला बढ़ाएँ।
