कानपुर
*बिग बॉस-19 विजेता गौरव खन्ना ने कानपुर में कहा: “कानपुर मेरी जन्मभूमि, मुंबई कर्मभूमि”*
कानपुर, शुक्रवार। टेलीविजन अभिनेता एवं ‘बिग बॉस-19’ के विजेता गौरव खन्ना ने शुक्रवार को कानपुर में एक प्रेसवार्ता के दौरान अपनी जड़ों और करियर के सफर पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने जोर देकर कहा कि “कानपुर मेरी जन्मभूमि है और मुंबई मेरी कर्मभूमि।”
*मुंबई का सफर और कानपुर से जुड़ाव*
गौरव ने बताया कि वह मूलतः पढ़ाई के लिए मुंबई गए थे, लेकिन वहाँ पहले पढ़ाई, फिर नौकरी और अचानक अभिनय से जुड़ गए। उन्होंने कहा, “मुंबई मायानगरी है, जो अपने पास बुला लेती है और जल्दी वापस नहीं जाने देती। लेकिन जब भी मैं कानपुर आकर अपने स्कूल जाता हूँ, तो यहीं का होकर रह जाता हूँ।”
*बिग बॉस के अनुभव और फैंस का सहयोग*
बिग बॉस हाउस में बिताए 105 दिनों के अपने सफर को याद करते हुए गौरव ने कहा कि शो के दौरान उन्होंने प्रतियोगियों के अलावा किसी का चेहरा नहीं देखा, लेकिन फिनाले में जब उन्होंने दर्शकों को देखा, तो एहसास हुआ कि “मेरी असली ताकत मेरे फैंस हैं, जिनके कारण मैं लगातार आगे बढ़ रहा हूँ।”
*युवाओं के लिए सलाह और भविष्य की योजनाएँ*
अभिनय क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को सलाह देते हुए गौरव ने शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। भविष्य में रियलिटी शो या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कई ऑफर हैं और “हर शो के लिए मैं पूरा प्रयास करूँगा, चाहे परिणाम कुछ भी हो।”
*कानपुर की जुझारू होने का श्रेय*
गौरव ने कानपुर के लोगों की जुझारू प्रवृत्ति को अपनी सफलता का आधार बताया। उन्होंने कहा, “कानपुर से होने का मुझे बड़ा फायदा मिला है। यहाँ के लोग जल्दी हार नहीं मानते।”
*अन्य मुद्दे*
· सलमान खान के संबंध में: गौरव ने कहा कि सलमान खान ने बिग बॉस के दौरान कई बार उनकी तारीफ की।
· शादी की अफवाहों पर: उन्होंने शादी से जुड़ी अफवाहों पर कोई टिप्पणी न करने की पसंद जताई।
· उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना: गौरव ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साफ-सफाई के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए शहर में बड़े बदलाव देखने की बात कही।
अपनी भावनाओं को साझा करते हुए गौरव ने कहा कि *”कानपुर मेरे दिल में हमेशा से था और हमेशा रहेगा।”*
