व्यापारियों ने ज्ञापन देकर की मांग

 

 

 

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने डीसीपी यातायात को बादशाही नाका चौराहे को खोलने ,झकरकटी बस अड्डे पर बसों के खड़े होने से जाम , महानगर के अन्य चौराहों के कट पर यातायात पुलिस लगाने व अन्य मुद्दों पर वार्ता करके ज्ञापन सौंपा।

डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने बादशाही नाका चौराहा का कट खोलने सहित अन्य मामलों में भी राहत देने का आश्वासन दिया।

 

आज भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में जिला संयुक्त महामंत्री व कानपुर आयरन एंड हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन, कुलीबाजार के अध्यक्ष नवीन तुलसानी, कानपुर कपड़ा कमेटी के निदेशक रुमित सागरी ,कानपुर लोहा व्यापार समिति हटिया के चेयरमैन अमरनाथ शुक्ला, लोकल ट्रक सर्विस यूनियन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद ,भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी, छावनी व्यापार मंडल के महामंत्री आलोक बाजपेयी , कपड़ा बाजार से अर्पित जैन, रितेश भार्गव,राजेन्द्र अग्निहोत्री, अभिनय अग्रवाल , हार्डवेयर मार्केट कुली बाजार से तरुन जाखौदिया ,अतिन अग्रहरि , अशोक माहेश्वरी व हटिया लोहा बाजार से नारायण दीक्षित आदि डीसीपी यातायात रवींद्र कुमार को उनके यातायात भवन कार्यालय में बादशाही नाका चौराहे का कट खोलने, झकरकटी बस अड्डे पर बसों के खड़े होने से जाम , महानगर के अन्य चौराहों के कट पर यातायात पुलिस लगाने व अन्य मुद्दों पर वार्ता करके ज्ञापन सौंपा |

डीसीपी यातायात से हुई वार्ता में भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि बादशाही नाका चौराहे को खोला जाए इससे कपड़ा बाज़ार ,हटिया लोहा बाज़ार और यहां तक कि कुलीबाजार की हार्डवेयर मार्केट प्रभावित होती है।और साथ ही अब यह भी कहा कि झकर।कटी बस अड्डे पर बीचो बीच पुल पर बसों का खड़ा होना बंद किया जाए और झकर कटी बस अड्डे के सामने की क्षतिग्रस्त सड़क बनवाई जाए जिससे बसें उस सड़क से निकले।आगे यह भी सुझाव दिया कि झकरकटी बस अड्डे पर बसों की भीड़ कम करने के लिए कानपुर आने वाले सभी पांच रास्तों के बाहरी हिस्से में भी बस अड्डे बनाए जाएं जिससे शहर में बसों का आवागमन कम हो और अफीम कोठी चौराहे के आगे वाले कट पर ट्रैफिक पुलिस लगाया जाए जिससे वहां पर लगने वाले जाम से राहत मिल सके और महानगर के अन्य चौराहों को खोला जाए या चौराहों के आगे के कट पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए जिससे जाम न लगे|

कानपुर कपड़ा कमेटी के निदेशक रुमित सागरी ने कहा कि कानपुर कानपुर की कपड़ा बाजार में तीन हजार व्यापारी अपना व्यापार कर रहे हैं और प्रत्येक दिन 70 करोड़ से अधिक का कपड़ा बिकता है ऐसे में इस बाजार के लिए आने वाला बादशाही नाका चौराहे को खोला जाए और चौराहा खुलने पर यहां पर यातायात पुलिस की ड्यूटी भी लगाई जाए| भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला संयुक्त महामंत्री व हार्डवेयर मार्केट कुली बाजार के अध्यक्ष नवीन तुलसानी व कानपुर लोहा व्यापार समिति हटिया के चेयरमैन अमरनाथ शुक्ला ने भी बादशाही नाका चौराहा खोलने पर समर्थन देते हुए साथ ही यह भी बताया कि बादशाही नाका चौराहे के आगे कट बना हुआ है उस पर अधिक जाम लग रहा है और इस जाम से अधिकतर कुली बाज़ार और मूलगंज चौराहे तक जाम लग जाता है इसलिए बादशाही नाका चौराहा खोला जाए।और इन बाजारों में आने वाले व माल ढोने वाले वाहनों का चालान न किया जाए इससे वह बाज़ार में आना बंद कर देंगे और इस वजह से व्यापार प्रभावित होगा |

डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने बादशाही नाका चौराहा का कट खोलने के लिए एसीपी रंजीत कुमार को मौके पर जाकर निर्णय लेने को कहा और बताया कि भारी संख्या में यातायात पुलिस इस समय प्रयागराज में ड्यूटी पर हैं उनके वापस आने पर चौराहों व कट पर उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी, साथ ही अन्य मामलों में भी राहत देने का आश्वासन दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *