उत्तर भारत के कई राज्यों में डेली प्रोडक्ट्स लॉन्च किया
आज डेली फ्रेश फ्रूट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो तमिलनाडु बेस कंपनी है जिसका साउथ इंडिया में 700 करोड़ टर्नओवर है, वर्तमान समय में उत्तर भारत के कई राज्यों में डेली प्रोडक्ट्स लॉन्च किया जा रहे हैं उनमें से उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में साधना इंटरप्राइजेज, 325 दामोदर नगर (वैष्णो देवी मंदिर के पास) में आज कंपनी का पहला लॉन्च है। डेली कंपनी के नॉर्थ जोनल हेड संजीव कालिया एवं रीजनल हेड विदेह कांत श्रीवास्तव ने स्पष्ट बताया कि यह कंपनी ग्रीन एनर्जी पर काम करती है डेली ब्रांड के फल एवं कार्बोनेटेड कोल्ड ड्रिंक दक्षिण भारत के सभी राज्यों में एक जाना पहचाना घरेलू नाम है और वहां यह एक अग्रणी ब्रांड के रूप में स्थापित है |डेली अपने सभी फ्रूट प्रोडक्ट उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं अधिक पल्प के लिए प्रसिद्ध है |कंपनी अपने सभी व्यापारिक साझेदारों को हर स्तर पर उत्कृष्ट मार्जिन सुनिश्चित करती है|कंपनी के पास स्थानीय गतिविधियों और प्रमोशनल योजनाओं के लिए बेहतर रणनीतियां हैंI डेली कंपनी के प्रोडक्ट रेंज में कई केटेगरी है जैसे- कार्बोनेटेड ड्रिंक में जीरा कोला,लेमन, ऑरेंज, क्लाउडी लेमन, थंडर फिजी ,चीयर्स , मरीबा प्लेन सोडा हैं।एनर्जी ड्रिंक्स में कंपनी का अग्नि स्पोर्ट्स तथा रेड एंड ब्लू अग्नि है। इनके अलावा नए प्रोडक्ट्स रेंज अत्भूद में जिन्था (काला अंगूर), मरीबा पनीर (रोज फ्लेवर) ,लेमन साल्ट सोडा, इंगी जिंजर है । फ्रेश फ्रूट रेंज में आमं, सेब, अमरूद, लीची- यह सभी प्रोडक्ट्स ₹12 की बोतल से शुरू होते है।(टेट्रा पैक में) आम,अमरूद ,लीची तथा अनार भी ₹12 की रेंज में है। फ्लेवर्ड मिल्क रेंज में चॉकलेट, रोज मिल्क, वनीला, पिस्ता बोतल में उपलब्ध है।भविष्य में कंपनी मरीबा मिनरल वाटर भी लॉन्च करेगी। डेली ब्रांड की लॉन्च एक्टिविटी में आज साधना एंटरप्राइजेज (सुपर स्टॉकिस्ट) अमित पांडे एवं, कंपनी के सीनियर्स के अलावा एरिया मैनेजर कौशलेंद्र भी उपस्थित रहेI
