राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अपना दल एस जिला संगठन की ओर से आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पार्टी द्वारा संचालित किए जा रहे छोटे बड़े कार्यक्रमों को सफल बनाने के संबंध में एक आकस्मिक बैठक जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में की गई बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद माननीय पप्पू शाह जी ने किया बैठक में प्रदेश सचिव महिला मंच माननीय अंकिता सचान एवं प्रदेश सचिव व्यापार मंच माननीय बॉबी भाटिया बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम प्रबंधन कमेटी गठित कर सदस्य नामित करना था। प्रबंधन कमेटी का प्रमुख कार्य आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पार्टी के सभी स्तर के कार्यक्रम संबंधी कार्यों को पूर्ण करना, सफल कार्यक्रम के जरिए आम जनता को पार्टी से सीधे जोड़ना, कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार करना और पार्टी में जनाधार की वृद्धि कर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना रहेगा।
कार्यक्रम प्रबंधन कमेटी में जिला उपाध्यक्ष पप्पू शाह, जिला उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, जिला महासचिव राहुल पोरवाल, जिला महासचिव पीयूष तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी दीपक राय बाल्मीकि, जिला कोषाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता, जिला सचिव देवेंद्र सचान, जिला सचिव दिनेश साहू, जिला अध्यक्ष युवा मंच दीपेंद्र परिहार, जिला अध्यक्ष महिला मंच स्नेहा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष बौद्धिक मंच विशाल निगम, जिला अध्यक्ष शिक्षक मंच आदित्य सचान, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच आलोक सविता, जिला अध्यक्ष सेवानिवृत्त मंच शैलेंद्र सचान, जिला उपाध्यक्ष युवा मंच निशांत पोरवाल, जिला महासचिव युवा मंच सरवन गुप्ता, जिला महासचिव युवा मंच आदित्य मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष महिला मंच शैलेंद्र पटेल जिला महासचिव महिला मंच अलका गुप्ता का नाम मनोनीत किया गया है।
इसके साथ ही जिला महासचिव हेमंत सचान को सीसामऊ विधानसभा का कार्यक्रम प्रभारी, विशाल शर्मा को जिला महासचिव एवं प्रवक्ता, विशाल निगम को बौद्धिक मंच जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे कानपुर महानगर जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव जी बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पार्टी की सक्रियता को और तेज बनाते हुए जिले में कार्यक्रम प्रबंधन कमेटी का गठन किया जा रहा है। जिला संगठन का लक्ष्य प्रबंधन कमेटी से हर छोटे-बड़े कार्यक्रमों को सफल बनाते हुए जनता के सीधे संपर्क में रहना और संगठन का प्रचार प्रसार कर हर बूथ कमेटी को मजबूत बनाते हुए हर बूथ में यूथ खड़ा करना रहेगा।
अंत में सर्व समिति से राज दीपक बाल्मीकि, दर्शन सिंह सलूजा, मनोज कटियार, राजेंद्र अग्निहोत्री, मोइन अंसारी, हाफिज अंसारी को इनके पद से कार्य मुक्त कर जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है।
बैठक समाप्त होने के उपरांत पार्टी के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य माननीय आशीष सिंह पटेल जी की माता कृष्णावती जिनका कल देहांत हुआ है, की आत्मा की शांति के लिए जिला पदाधिकारियों ने उनकी फोटो पर माला अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रख ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।

