जिला कारागार का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य पूनम कपूर जिला कारागार का बड़ी ही बारीकी के साथ निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों से कारागार में प्रदत्त सुविधाएं जैसे भोजन, चिकित्सीय व्यवस्थाओ, तथा शिक्षा के संबंध में विस्तृत रूप से पूछताछ की। इस दौरान जेल में निरुद्ध महिला बंदियों द्वारा जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली, तथा जेल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की तारीफ की गई।
महिला बंदियों द्वारा राज्य महिला आयोग की सदस्य को बताया गया कि जेल प्रशासन द्वारा गुणवत्ता परक बेहतरीन भोजन, तथा बच्चों के लिए दूध तथा फल नियमित रूप से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। तथा साथ में ही बच्चों को बेहतरीन किस्म की शिक्षा देने के लिए जेल में नियुक्त शिक्षक उमेश मिश्रा की भी भूमिका सराहनीय बताई गई। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर द्वारा जेल में निरूद्ध महिला बंदियों द्वारा जेल के अंदर ही सिलाई मशीन के माध्यम से तैयार किए गए बच्चों के सुंदर खिलौने तथा हाथ पंखे, सुंदर हैंडबैग, झोले देखकर देखकर उनकी योग्यता की जहां प्रशंसा की गई वही राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा उपरोक्त महिला बंदियों को प्रोत्साहित भी किया गया। कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों द्वारा जिला कारागार के अधीक्षक राजेंद्र कुमार, जेलर कुश कुमार सिंह, डिप्टी जेलर शिवाजी यादव, राजेश कुमार, श्रीमती मिथिलेश सिंह के कार्य व्यवहारों की भी प्रशंसा की गई।
महिला आयोग की सदस्य द्वारा जेल परिसर में स्थित पाकशाला मैं बन रहे भोजन की गुणवंता की भी की गई। भोजन की गुणवत्ता की परख के दौरान महिला आयोग की सदस्य द्वारा भोजन की गुणवत्ता बेहतरीन पाए जाने पर जेल प्रशासन की जमकर तारीफ की गई।
महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर को जेल में निरूद्ध महिला बंदियों द्वारा स्वनिर्मित फूलों का एक गुलदस्ता भेंट करके बड़े ही उत्साह के साथ सम्मानित किया गया। वही महिला आयोग की सदस्य ने जेल परिसर की बेहतरीन साफ सफाई व्यवस्था तथा जेल परिसर के अंदर बेहतरीन तरीके से तैयार किए गए फूलों के विभिन्न पौधों तथा हरियाली युक्त लानो को देखकर पूनम कपूर ने जिला कारागार की प्रशासन की जमकर तारीफ ही नहीं की बल्कि उन्होंने उपरोक्त कारागार प्रशासन की बेहतरीन कार्यप्रणाली पर खुशी का इजहार करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि जनपद कानपुर देहात का कारागार वास्तव में एक आदर्श कारागार के रूप में अपने आदर्शों को प्रस्तुत कर रहा है इसके लिए जेल अधीक्षक की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है
उपरोक्त निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर के साथ जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार, जेलर कुश कुमार सिंह, डिप्टी जेलर शिवाजी, राजेश कुमार श्रीमती मिथिलेश सिंह, बंदी रक्षक अनुज यादव के अलावा अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *