गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर पॉलिथीन मुक्त अभियान

कानपुर l गांधी जी की एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के 23 स्थानों पर स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने,विजय नगर चौराहे पर पॉलिथीन मुक्त अभियान के अंतर्गत लायंस क्लब के पदाधिकारियों के साथ पूरी सब्जी मंडी में लोगों से पॉलिथीन ले करके, उसके बदले में उनको झोला देकर के, विशेष जागरूकता का कार्यक्रम चलाया।लोगों को बड़ी संख्या में झोला बांटे और फल और सब्जी बेचने वालों को भी झोले दिए कि आप लोगों के पास जो भी ग्राहक आए,उसको पॉलिथीन में सब्जी और फल ना दें।यह झोलो में दें।जिससे आने वाली पीढ़ी पोलूशन मुक्त हो।
इसके बाद विधायक सीटीआई नहर की सफाई का अभियान स्वच्छता दिवस पर शुरू किया ।जिसमें जेसीबी लगाकर के पॉलीथिन एवं लोगों के घरेलू सामग्री तथा मरे हुए जानवर जो नहर पर फेंके थे, उनको निकलवाया। उसे जेसीबी से निकलवाया कर,पूरे सीटीआई नहर की सफाई कराई और आसपास के निवासियों से हाथ जोड़- जोड़ कर, अपील करी, कि कृपया अपने घर की यह पॉलिथीन एव दूध की खाली पॉलीथिन तथा प्लास्टिक की प्लेट हैं,यह सब जहरीली सामग्री नहर पर ना फेंके।मरे जानवर नहर पर ना फेंके। इससे आसपास जो बीमारी फैलीगी, उससे हमारे बच्चे ही, प्रभावित एवं बीमार होंगे।कृपया नहर की सफाई में अपना योगदान दें।और अपने घर का सामान ना कोई फेंके और ना ही किसी को फेंकने दें।
उक्त अवसर पर मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता, नगर पार्षद दीपक सिंह, पार्षद विधि राजपाल, ला०शरद अग्निहोत्री,ला०ए. एस. अग्रवाल,ला० डॉ सुधाकर आदिच्य,ला० अमित त्रिपाठी, अभिनव दिक्षित, महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनिया श्रीवास्तव,युवा मोर्चा अध्यक्ष विशेष तिवारी,मन्ना पाल, छोटे आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *