कानपुर l पावन गं
गा सेवा समिति द्वारा सर्वोदय इंटर कालेज यशोदा नगर में एक रक्तदान एव निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें डॉ सोनिया दमेले नेत्र विशेषज्ञ द्वारा अपनी टीम नितिन सिह, सीमा वर्मा, धीरज, अभिषेक पुनीत, अब्बास के द्वारा नेत्र मधुमेय तथा रक्तचाप का परीक्षण किया व निशुल्क दवा वितरित किया गया डॉ सोनिया दमेले ने बताया आँखे अनमोल इनमे कोई भी परेशानी हो तो तुरंत चिकित्सीय सलाह ले इस अवसर पर नितिन सिह धीरज सीमा वर्मा करिश्मा रावत पुनीत दीक्षित शुभम साहू शिवेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे।
2021-10-02
