कानपुर l दयानं
द गर्ल्स कालेज के प्रांगण में मिशन शक्ति के तृतीय चरण में विभिन्न कार्यक्रम तीन सत्रों में आयोजन के प्रथम सत्र योग व व्यायाम प्रशिक्षक डा कुमुद लता सिंह ने दूसरे सत्र में डा मयूरी सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर छत्रपति शाहूजी महराज विश्व विद्यालय, कानपुर ने छात्राओं को महिला कानून व अधिकारों से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यशाला में कुमारी शिवानी वर्मा, छात्रा-ड्राइंग एण्ड पेंटिंग विभाग, डीजी कालेज, कानपुर ने छात्राओं को वाल हैंगिंग, पाट डेकोरेशन व अन्य सजावट के सामान को बनाना सिखाया। प्रभारी डां पूनम द्विवेदी, डा स्वाति सक्सेना, डा सुमन सिंह, डा शुभ्रा राजपूत, डा सुनीता आर्या, व डा अर्चना दीक्षित का विशेष योगदान रहा।प्राचार्या डा साधना सिंह ने कार्यक्रम का समापन किया।
2021-10-02
