बीएड प्रवेश परीक्षा आज आयोजित हुई

बीएड प्रवेश परीक्षा आज आयोजित हुई । प्रदेश में बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा में करीब 48000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी । कानपुर नगर के 55 केंद्रों में आयोजित परीक्षा में कोविड-19 तो प्रोटोकॉल का पालन किया गया । परीक्षा केंद्रों में साबुन सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ-साथ छात्रों को चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया । दो पारियों में परीक्षा आयोजित की गई थी पहली सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक । विश्वविद्यालय ने हर केंद्र पर दो ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं ।जबकि एक-एक आंतरिक दस्ता जिला प्रशासन की ओर से तैनात किया गया है । इस परीक्षा में स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं । परीक्षा देने आए छात्रों ने कुछ इस प्रकार अपनी अव्यक्त अपनी बात रखी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *