कानपुर,अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी कानपुर नगर को को ज्ञापन दे पुलिस कमिश्नरेट के न्यायिक कार्यों को कोषागार के बगल में स्थित पुरानी कानपुर देहात कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में कराने की मांग की।
अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ता गण कानपुर बार एसोसिएशन से वादकारियों का शोषण — बंद हो बंद हो
वादकारियों के हित में न्याय लाओ जनता के द्वार
आदि नारे लगते जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर संदीप सिंह पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट में न्यायिक कार्यों के निस्तारण स्थान कचहरी और वादकारियो के घरों से बहुत दूर दूर पर बनाए गए है जहां जाने आने में वादकारियों का शारीरिक शोषण है।संयोजक पं रवीन्द शर्मा ने कहा न्याय व्यवस्था में वादकारी का हित सर्वोच्च है किंतु पुलिस कमिश्नरेट के न्यायिक निस्तारण स्थलों को काफी दूर दूर बनाया गया है जो निर्धनो और कमजोरो को न्याय से वंचित करने का प्रयास है तारीखों पर जाने आने में और अपने वकील को ले जाने में वाद कारियो को अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है साथ ही हम अधिवक्ताओं को भी जाने आने में काफी दिक्कतें हो रही है वादकारियों को सुलभ और सस्ते न्याय के लिए आवश्यक है कि पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न स्थानों पर चल रहे न्यायिक निस्तारण स्थलों को कोषागार के बगल में स्थित पुरानी कानपुर देहात कलेक्ट्रेट बिल्डिंग (जहां पर डीएम एडीएम आदि बैठते थे) में स्थानांतरित करा वादकारी जनता और हम अधिवक्ताओं को राहत प्रदान करें ।
जिलाधिकारी के प्रतिनिधि रिजवाना शाहिद अपर नगर मजिस्ट्रेटने ज्ञापन प्राप्त कर कहा कि शीघ्र ही जिलाधिकारी के माध्यम से प्रतिवेदन पर निर्णय लिया जाएगा।
प्रमुख रूप से एस के सचान मो कादिर खा विनय मिश्रा मनोज द्विवेदी दोनों पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन अनुराग श्रीवास्तव योगराज केशकर जयंत जायसवाल दानिश कुरैशी टीनू शुक्ला अविनाश कटियार राकेश सतुर्थी विजय कुमार मो इम्तियाज अंकुर गोयल संजीव कपूर दीपक शर्मा मोहित शुक्ला आनन्द गौतम हर्ष वर्मा आयुष शुक्ला मयूर सिंह कपिल अग्निहोत्री राकेश सिद्धार्थ शाहिद जमाल के के यादव आदि रहे!
2021-08-06
