कानपुर
कानपुर के 114 किसानों के परिवारों को मिले 5-5 लाख रुपये, सीएम योगी ने किया ऑनलाइन ट्रांसफर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 11,690 किसानों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर बड़ी राहत दी। इस मौके पर कानपुर के सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि “किसानों का कल्याण अब उत्तर प्रदेश की पहचान बन चुका है।” उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों की सुरक्षा और भविष्य को लेकर गंभीर है और इस योजना के जरिए उनका दर्द बांटने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान कानपुर नगर के 114 पात्र लाभार्थियों को लगभग 5.60 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी कानपुर नगर और गोविंद नगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत किसी भी दुर्घटना में मृत्यु या दिव्यांगता की स्थिति में किसान या उनके परिजनों को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दर्शा रही है।
कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों और उनके परिजनों ने सरकार का आभार व्यक्त किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस पहल की सराहना की
