प्रदेश के कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने के विरोध में ज्ञापन
कानपुर, कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने शिक्षक एवं अधिवक्ताओं के साथ मिलकर जिलाधिकारी कानपुर नगर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया।यह ज्ञापन वर्तमान उ०प्र० सरकार द्वारा प्रदेश के कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने के विरोध में दिया गया। बता दें कि दिनांक 13.06.2025 को अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने ऑन लाइन मीटिंग के दौरान ऐसे विद्यालयों को बंद किए जाने का प्रस्ताव भेजने को कहा जिनमें छात्र संख्या 50 से कम हो। प्रदेश में ऐसा करने से 11000 से लेकर 19000 विद्यालय तक बंद होने की स्थिति हो जायेगी जिससे ग्रामीण क्षेत्र में दुर्बल आय वर्ग के अध्ययन करने वाले छात्रों के समक्ष फ्री शिया का संकट खड़ा हो जाएगा ऐसी स्थिति में प्रदेश में लाखों छात्र शिक्षा से वंचित हो जायेंगे क्योंकि अत्यन्त छोटे बच्चे पैदल धूप बारिश में 2-3 किमी नहीं जा पायेंगें। जब प्रदेश सरकार के अनुसार उ०प्र० में शिक्षक छात्र अनुपात नियमसंगत देतो प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों को बंद किये जाने का प्रयास तर्क संगत नहीं है। सरकार के उक्त कृत्य का विरोध करने के लिए ज्ञापन प्रेषण के समय मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष बिशसक प्रकोष्ठ श्री राजेश गौतम, भुवनेश भूषण डा. महादेव, राजेश संखवार, एडवोकेट नरेन्द्र यादव,नवीन गौतम,जय किशन सन्तोष कुशवाहा,डा0 सरोज, अर्चना, विनयकांत, दूधनाथ लनिता शास्त्री आदि उपस्थित रहे।
