दिव्यांग बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र, यू.डी.आई.डी. कार्ड व कृतिम अंग उपकरण के लिए शिविर 18 जुलाई से

 

 

 

कानपुर नगर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा अवगत कराया गया, कि मा० अध्यक्ष, उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति (HCJJC) उच्च न्यायालय प्रयागराज के निर्देशों के अनुपालन मे दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन और उनके समग्र पुनर्वासन हेतु विकासखण्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन होना है।

शिविर विकास खण्ड परिसर शिवराजपुर में 18 जुलाई, बिल्हौर में 22 जुलाई व ककवन में 27 जुलाई को आयोजित होगा।उक्त शिविर मे दिव्यांगजन बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र / यू०डी०आई०डी० कार्ड निर्गत किया जाएगा। कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण दिये जाने हेतु चिन्हांकन किया जाएगा। चिकित्सीय सुविधायें, शिक्षण-प्रशिक्षण हेतु विद्यालयों में प्रवेश एवं सरकार की अन्य योजनाओं लाभान्वित किये जाने की कार्यवाही की जानी है। जिस हेतु दिव्यांगजन को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (गरीबी रेखा से नीचे) / निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो एवं मोबाईल नम्बर, यू०डी०आई०डी० कार्ड आदि के साथ शिविर में उपस्थित होकर पंजीकरण उपरोक्तानुसार तिथियों में किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *