यूपी में 5 अगस्त को निशुल्क में राशन वितरित किया

कानपुर। यूपी में 5 अगस्त को निशुल्क में राशन वितरित किया गया। टेंट और बैंडबाजे के साथ कोटेदार और पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने कार्ड धारकों को मुंहमीठा करा गेहूं और चावल दिया। तभी कुरारा ब्लाक के बचरौली गांव निवासी बुधिया का पुत्र शत्रुघन श्रीवास भी राशन लेने के लिए सरकारी दुकान पर पहुंचा। थैले में भात-रोटी लेकर जैसे ही घर कर तरफ कदम उढ़ाया तो मुस्करायज्ञं मौके पर मौजूद डीएसओ रामजतन यादव ने तत्काल फोटो खीचीं और पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीटर एकाउंट में पोस्ट कर दी।

मुस्कान के चलते छाया शत्रुघन

अन्न महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर में गुरूवार को राशन वितरित किया गया। इसबार कोटेदारों से कहा गया था कि वह कार्डधारकों को आमंत्रण पत्र दें। दुकान पर टेंट-पंडाल के साथ 50 से ज्यादा कुर्सियां रखें। पात्रों को माला पहनाने के साथ उनका मिठाई से मुंहमीठा करवाएं। हमीरपुर जनपद में शासन के आदेशानुसार अधिकारियों ने पालन किया। पर बुधिया का पुत्र शत्रुघन श्रीवास सूर्खियों में छाया रहा।

हक पाकर गदगद

शत्रुघन ने बताया कि पहली बार कोटेदार ने हमारा स्वागत अतिथियों की तरह किया। पहले तो वह साल में तीन से चार बार ही राशन देता था। लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती के चलते उसने हमें आमंत्रण पत्र दिया। हाथ जोड़कर राशन लेने आने को कहा। कोटेदार की तरफ से हमें एक माह तक के लिए रोटी और चावल की व्यवस्था करा दी गई है। इसी के चलते हमारे चेहरे में मुस्कान आ गई।

डीएसओ ने खींची फोटा

शत्रुघन जैसे राशन लेकर चलने लगा और पलट कर मुस्कान भरी तो मौके पर मौजदू जिलापूर्ति अधिकारी तत्काल मोबाइल के जरिए उसकी फोटो खीच ली। इतना ही नहीं डीएसओ ने फोटो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के पास ट्वीटर के जरिए भेज दी। डीएसओ ने बताया कि पूरे जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से राशन का वितरण किया गया। कहीं से भी शिकायत नहीं मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *