तुलसीदास जयंती के अवसर पर अयोध्या कांड पर छात्राओंने डाला प्रकाश
कानपुर नगर,एस एन सेन बा वि पी जी कॉलेज कानपुर में हिंदी विभाग द्वारा श्रावण शुक्ल सप्तमी के पुण्य अवसर पर तुलसीदास जी की जयंती मनाई गई जिसमें अयोध्याकांड की चौपाइयों पर विभाग की छात्राओं द्वारा प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो सुमन ने कहा कि रामायण एवं रामचरितमानस दोनों मानव जीवन का कल्याणकारी ग्रंथ है इसके पठन पाठन से हम अपना अपने परिवार व राष्ट्र का विकास कर सकते हैं
उन्होंने वाल्मीकि व तुलसीदास जी के जीवन को छात्राओं के लिए कल्याणकारी बताया। मुख्य अतिथि प्रो सुनीता द्विवेदी ने अपने वक्तव्य में छात्रों को संबोधित करते हुए रामचरितमानस की चौपाइयों के माध्यम से लोक मान मर्यादाओं तथा संस्कारो को जीवंत रखने के लिए रामचरितमानस के पाठ को अनिवार्य बताया। नंदिता श्रीवास्तव गीता देवी अमृता शुक्ला प्रेरणा शर्मा वैष्णवी द्विवेदी इत्यादि बी ए प्रथम वर्ष की छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ शुभा बाजपेयी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया अन्य अतिथियो का स्वागत सहायक आचार्य डॉ रेशमा ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिकाएं प्रो रेखा चौबे प्रो हरीश झा डॉ प्रीति सिंह डॉ कमल सरोज डॉ श्वेता रानी इत्यादि उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभा बाजपेयी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की सहायक आचार्य डॉ रेशमा ने किया । महाविद्यालय प्रबंधन तंत्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा सचिव प्रोवीर कुमार सेन संयुक्त सचिव सुब्रो सेन प्राचार्या प्रो सुमन मुख्य अतिथि जुहारी देवी गर्ल्स पी जी कॉलेज की प्रो सुनीता द्विवेदी व प्रो निशि प्रकाश प्रो ममता अग्रवाल प्रो गार्गी यादव हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ शुभा वाजपेई ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।