आज 14 नवंबर
गली गली बस्ती बस्ती*
सुरेश अवस्थी सुरेश अवस्थी। के नारों के साथ जय श्री राम के उदघोष के साथ सीसामाऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने गर्ग रोड रायपुरवा से अपना जनसंपर्क प्रारंभ किया।क्षेत्र की गलियों में घूमते हुए सैकड़ों की संख्या कार्यकर्ता अब न कोई बाद चलेगा केवल आशीर्वाद चलेगा का नारा लगाते हुए चल रहे थेसुरेश अवस्थी ने बड़े बुजुर्गो माताओं बहनों का आशीर्वाद लिया।इसके बाद गुदड़ बस्ती में लोगो के साथ है बैठक की जनसंपर्क किया बस्ती के लोगो ने सुरेश अवस्थी को फूल मालाओं से लाद दिया और कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस और सपा ने दुष्प्रचार कर के हमलोगों के साथ छल किया है इस बार हम आप को विधायक बना कर उनका जवाब देगे । यहां माताओं बहनों ने उनको रोचना कर के उनको आशीर्वाद दिया ।प्रेम नगर में श्री अवस्थी ने संतो का सम्मान किया उनसे विजय श्री का आशीर्वाद लिया ।उन्होंने कहा संत ही समाज को दिशा दिखाते है और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते है।जवाहर नगर में हुई एक नुक्कड़ सभा में लोगो ने उनको हाथों हाथ लिया और पुष्प वर्षा की। ग्वालटोली में बैठक में लोगो ने कहा सीसामऊ में पिछले 22 वर्षों से लगे कलंक को अबकी धो देगे और सुरेश अवस्थी के रूप में एक नेक ईमानदार विधायक कोभारी बहुमत से जीता कर लखनऊ भेजेंगे।। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक राहुल बच्चा सोनकर, एम एल सी अविनाश सिंह चौहान अभिमन्यु सक्सेना श्रीकृष्ण दीक्षित बड़े जी पार्षद अंकित मौर्या,राजेश यादव, ,मधुर साहू,
