दिनांक 15 नवंबर 2024

 

*प्रदेश की भाजपा सरकार के इसारे पर कानपुर का पुलिस प्रशासन सपा कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर समाज में भय का माहौल बना रहा*

 

*नसीम सोलंकी सातवीं बार भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से हराकर एक नया इतिहास बनाकर सीसामऊ में सपा का परचम फहराएंगी*

 

*सीसामऊ विधानसभा सीट सपा की थी और सपा की ही रहेगी*

*माता प्रसाद पांडे पूर्व विधानसभा* *अध्यक्ष उत्तर प्रदेश नेता विरोधी दल*

 

कानपुर 15 नवंबर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर 213 सीसामऊ विधानसभा की इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी श्रीमती नसीम सोलंकी के समर्थन में कानपुर नगर आगमन पर संगीत सिनेमा चौराहा एवं चमनगंज घुसियाना चौराहा पर सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में दो विशाल जनसभाएं आयोजित की गई जनसभा में उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माननीय श्री माता प्रसाद पांडे एवं बरेली के विधायक शरजील इस्लाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे

 

जनसभाओं का संचालन सपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया

 

सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे व बरेली के विधायक शरजील इस्लाम का स्वागत किया

 

दोनों जनसभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे व बरेली के विधायक शरजील इस्लाम ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के इशारे पर कानपुर नगर का पुलिस प्रशासन सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर भय का माहौल बना रहा है कानपुर का पुलिस प्रशासन व बड़े अधिकारी बीजेपी के एजेंट बनकर भाजपा प्रत्याशी को चुनाव लड़ा रहा है कार्यकर्ताओं को जनसभाओं व बैठकों में जाने पर रास्ते में पुलिस प्रशासन रोक कर वापस घर भेज रहा है भाजपा सरकार ने अपनी पूरी सरकारी मशीनरी को इस उप चुनाव में लडाने में लगा दिया है साम दाम दंड भेद अपनाकर भाजपा हर हाल में यह सीट सपा से हथियाना चाहती है लेकिन सपा की पीडीए मिशन की युवा टीम भाजपा के मंसूबों पर पानी फिर देगा तथा भाजपा को करारी हार झेलनी पड़ेगी

 

उक्त दोनों नेताओं ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी श्रीमती नसीम सोलंकी सातवीं बार भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से हराकर कानपुर नगर में एक नया इतिहास बनकर सीसामऊ विधानसभा में सपा का परचम फहराएंगी सीसामऊ विधानसभा सीट सपा की थी और सपा की ही रहेगी भाजपा सरकार बदले की भावना से ग्रसित होकर सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमे फंसा कर जेल भेज रही है चमनगंज का थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह बिष्ट रात में 10:00 बजे 70 से 80 सिपाहियों को लेकर मुस्लिम इलाकों की जबरन दुकानें बंद कराकर जनता का उत्पीड़न कर रहा है 2027 में सरकार बनने पर ऐसे थाना अध्यक्षों को ऐसी जगह स्थानांतरित किया जाएगा जहां पर पानी मिलना भी मुश्किल होगा भाजपा सरकार कानपुर नगर में हिंदू मुस्लिम एकता भाईचारा में दरार डालकर समाज को बांटने का कार्य कर रही है

 

जनसभाओं में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रभारी राजेंद्र कुमार सह प्रभारी सुनील सिंह साजन सह प्रभारी प्रेम प्रकाश वर्मा सह प्रभारी विशंभर सिंह यादव सह प्रभारी गजाला लारी विधायक अमिताभ बाजपेई विधायक हाजी मोहम्मद हसन रूमी महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू पूर्व विधायक सतीश निगम प्रदेश सचिव के के शुक्ला पूर्व एमएलसी दिलीप सिंह कल्लू यादव नसीरुद्दीन एडवोकेट ओम प्रकाश मिश्रा राम गोपाल पुरी नंदलाल जयसवाल रजत मिश्रा आनंद शुक्ला महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर हाजी अयूब आलम फखरे आलम अंसारी साहेबे आलम सोनू हाजी एहसान खान शबाब अबरार अर्पित त्रिवेदी अरमान खान दीपक खोटे शादाब आलम सुलेखा यादव जमालुद्दीन जुनैदी रमेश यादव आर एन सिंह नवीन जय नीरज दिनेश विश्वकर्मा ऋषि दुबे आशीष चौबे प्रदीप तिवारी आकाश यादव मोहम्मद सरिया आसिफ कादरी वरुण जयसवाल उदय द्विवेदी अंबर त्रिवेदी पप्पू मिर्जा अरशद दद्दा दीपा यादव शरद पांडे राजेश कठेरिया तौफीक शिबू पप्पू हसन दिनेश साहू मालू गुप्ता संतोष गुप्ता आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।।

 

प्रमाणित

शैलेंद्र यादव मिन्टू

वरिष्ठ उपाध्यक्ष

समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *