कानपुर
प्रदेश में IIT कानपुर टॉप पर और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) सातवें स्थान पर है। प्रदेश की टॉप सूची में शहर के पांच संस्थानों ने अपनी जगह बनाई है।एडुरैंक 2025 जारी की गई। जिसमें आईआईटी और सीएसजेएमयू ने एशिया के टॉप संस्थानों की सूची में भी अपनी जगह बनाई है। आईआईटी 98वें स्थान पर है तो सीएसजेएमयू को 919वां स्थान मिला है। सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इस रैंकिंग में स्थान मिलने को बड़ी उपलब्धि बताया। कहा, दुनिया के 14,131 संस्थानों में विवि को 2885वां स्थान मिला है।एडुरैंक विभिन्न पैरामीटर के आधार पर उच्च व तकनीकी शिक्षण संस्थानों की रैंक जारी करता है। वर्ष 2025 की रैंकिंग में 183 देश के 14,131 विवि या तकनीकी संस्थानों ने हिस्सा लिया था। एशिया रैंकिंग में 5830 विश्वविद्यालय, भारत रैंकिंग में 876 विश्वविद्यालय और उत्तर प्रदेश रैंकिंग में 79 विश्वविद्यालय शामिल हुए हैं। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की देखरेख में शहर के विश्वविद्यालयों ने यह मुकाम हासिल किया है। सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि उच्च शिक्षा, शोध और नवाचार में नए मानक स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। यह रैंकिंग शिक्षा, शोध और उद्योग सहयोग में उत्कृष्टता का प्रमाण है।
