जनपद कानपुर नगर में नून नदी के जीर्णोद्धार का, मनरेगा योजना से किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण दिनांक 07-03-2025 को ग्राम पंचायत इन्दलपुर, विकास खण्ड चौबेपुर में श्रीमती दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री पी०एन० दीक्षित, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, श्री चन्द्र मोहन कनौजिया, उपायुक्त, श्रम रोजगार, श्री चन्द्रमणि, खण्ड विकास अधिकारी, चौबेपुर, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, चौबेपुर, समस्त तकनीकी सहायक, विकास खण्ड चौबेपुर ग्राम सचिव /प्रधान, ग्राम पंचायत इन्दलपुर उपस्थित थे।
नून नदी, विकास खण्ड चौबेपुर की 09 ग्राम पंचायतों से गुजरती है, इन्दलपुर ग्राम पंचायत सीमा में 1300 मी० नून नदी का जीर्णोद्धार कराया जाना है, जिसके लिए 38.75 लाख का प्राक्कलन तैयार किया गया है। दिनांक 07-03-2025 को 31 श्रमिकों द्वारा कार्य किया जा रहा था तथा एक महिला मेट श्रीमती रिंकी की तैनाती की गयी है। निरीक्षण के दौरान नून नदी के किनारे पर राखी पड़ी थी, जिसकी जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि यह राखी नमस्ते इंडिया की फैक्ट्री पास के ग्राम दुबियाना की है, उसके ब्बायलर की राखी इसी नदी के किनारे डाली जा रही है। ग्रामवासियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इन्दलपुर ग्राम में नून नदी के किनारे तीन कत्था फैक्ट्री संचालित है, जिनका गन्दा पानी इसी नदी में प्रवाहित किया जाता रहा है. जिसके कारण नदी का पानी दूषित हो रहा है, जिससे मछलियों के मरने की घटना घटित होती रहती है। इस सम्बन्ध में मौके पर ही मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी, उ०प्र० प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, कानपुर को निर्देशित किया गया है कि ब्रिज कल्था फैक्ट्री, ए०एन०के० कत्था फैक्ट्री तथा एम०के० कत्था फैक्ट्री की जांच करायी जाए, यदि उनके द्वारा दूषित जल नदी में प्रवाहित किया जा रहा है तो उनके मालिकों को नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाए। इसी प्रकार नमस्ते इण्डिया फैक्ट्री दुबियाना के द्वारा अपने प्लांट की राखी नून नदी के किनारे डाली जा रही है। इसके लिए नोटिस जारी की जाए। इस प्रकार की पुर्नावृत्ति करने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश क्षेत्रीय अधिकारी, उ०प्र० प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, कानपुर को दिये गये।
विकास खण्ड चौबेपुर के अन्तर्गत नून नदी में आने वाली अन्य ग्राम पंचायतों में भी कार्य प्रराम्भ कराये के निर्देश दिये गये, उपस्थित अन्य ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिवों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत जरारी व त्रिलोकपुर में नून नदी में जल भराव होने के कारण कार्य बाधित है। निर्देश दिये गये इस विकास खण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ कार्य प्रारम्भ कराया जाए जहा पर जल भराव की समस्या है, उन ग्राम पंचातयों में पानी सूखने के उपरान्त कार्य प्रारम्भ कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा निर्देशित किया गया है कि नून नदी को एक मी० गहराई से खोदा जाए ताकि नदी का प्रवाह अच्छा रहे।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरियानी, विकास खण्ड चौबेपुर का निरीक्षण
दिनाक 07-03-2025 को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरियानी का निरीक्षण किया गया है। उपस्थिति पजिका का अवलोकन करने पर इस विद्यालय में 03 अध्यापक तैनात तथा 65 छात्र/छात्राये पंजीकृत है। जिसमें सभी अध्यापक उपस्थित थे, किन्तु 65 बच्चों के सापेक्ष कक्षा-6 में 11. कक्षा-7 में 3 व कक्षा-8 में 03 छात्र कुल 17 छात्र/छात्राये उपस्थित पायी गयी। उपस्थिति कम होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि अनुपस्थित छात्रों में अधिकांश छात्र रमजान के माह में रोजा रखे हैं, जिसके कारण अनुपस्थित है। उपस्थित पंजिका के अवलोकन करने पर गत दिवसों में भी बच्चों की उपस्थिति खराब होने के कारण अध्यापकों को चेतावनी दी गयी कि छात्रों की उपस्थिति में सुधार लाया जाए। मिड-डे-मिल मीनू के अनुसार बनाया गया है।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरियानी का परिसर गन्दा पाया गया तथा बाउण्ड्रीबाल जगह-जगह टूटी पायी गयी, निर्देश दिये गये कि बाउण्ड्रीवाल को तत्काल ठीक कराया जाए तथा बाउण्ड्रीवाल के ऊपर चारो तरफ तार फेन्सिंग करायी जाए ताकि बाहरी व्यक्ति विद्यालय परिसर में प्रवेश न कर सके। बच्चों के हैण्डवाश हेतु लगाये गये नलों की टोटी नहीं पायी गयी। शौचालय में गन्दगी पायी गयी। प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिये गये कि उक्त कार्य कराये जाने हेतु ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य अनिवार्य रूप से कराये जायें तथा सफाईकर्मी के द्वारा नियमित विद्यालय परिसर व शौपालय की सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये।
