जनता को मूर्ख बनाने का काम
कर रहे गैस एजेंसी संचालक
:बाप बड़ा न भइया सबसे बड़ा रुपइया वाली कहावत को चरितार्थ कर रही कानपुर गैस सर्विस महगाई की मार से त्रस्त जनता को सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर के एक और झटका दिया है वही कानपुर गैस एजेंसी के मालिक इस मौकेका लाभ उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं 6-4-2025 को उपभोक्ता ने ऑनलाइन बुकिंग करी थी जिसकी डिलीवरी 8-4-2025 को करने डिलीवरीमैन आया उसको 818 रुपये देने पर उसने 870 रुपये मांगे जिसपर ग्राहक ने कहा बुकिंग पहले करी थीं दाम आज बढ़े हैं इस पर डिलीवरीमैन ने ऐजेंसी में फोन पर बात करी तो मैडम ने बताया कि भले आपने बुकिंग पहले करी हो लेकिन पैमेंट बढ़े हुए रेट की करनी पड़ेगी जिस पर उपभोक्ता ने एजेंसी संचालक से बात करानेको कहा तो कहा गया कि वह किसी से ऐसे बात थोड़ी करते हैं आपको सिलिंडर लेना हो तो लो नही तो वापस कर दो उपभोक्ता ने जब इसकी शिकायत करने को कहा तो जवाब मिला जहाँ शिकायत करनी हो कर दो दुबारा सिलिंडर नही चाहिये क्या अब इसको आप क्या कहगे जनता की मजबूरी का फायदा उठाना नियमों का भी कोई पालन नहीं करेगे।जनता ने जिलाधिकारी से अपील की है कि जनता की व्यथा को समझते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।