*फिल्म अभिनेता स्वर्गीय मनोज कुमार के गीत गाकर याद किया*
ऑल इंडिया फिल्म्स एण्ड फ्रेटरनिटी एसोसिएशन के तत्वावधान में आज तिवारीपुर , जाजमऊ के स्थानीय गेस्ट हाउस में भारतीय सिनेमा के जाने माने निर्माता, निर्देशक , लेखक, अभिनेता मनोज कुमार जिन्हें भारत कुमार के नाम से विख्यात मिली है आज महानायक स्वर्गीय मनोज कुमार को माल्यार्पण करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मनोजकुमार जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ संस्था के अध्यक्ष भानु प्रकाश शुक्ल, उपाध्याय जितेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा, गगन शुक्ल, अजय कपूर, फहीम अहमद, सुरेश ने किया ।
तत्पश्चात उनकी फिल्मों के सुमधुर गीतों से उनको याद किया गया भानु प्रकाश शुक्ल ने एक प्यार का नगमा है, इफ्तेदा ए इश्क में , गगन शुक्ल ने पत्थर के सनम , दिलीप कुमार मिश्रा ने मै तो एक ख्वाब हूं , इस ख्वाब से तू प्यार न कर,अजय कुमार ने चांद सी महबूबा , सुरेश कुमार ने दीवानों से ये मत पूछो गाकर उनको याद किया । संस्था के अध्यक्ष भानु प्रकाश शुक्ल ने अपने वक्तव्य में कहा भारतीय सिनेमा के चित्रपट को मनोज कुमार की कमी कोई नहीं पूरा कर सकता ।ऐसे महानायक सदियों में एक बार जन्म लेते हैं, मनोज कुमार को भारतीय संस्कृति से बहुत प्यार करते थे, वह अपने परिवार के साथ रहकर भी भारतीय संस्कृति का बहुत ख्याल रखते थे, अपने बच्चों को भी भारतीय संस्कृति में डालने की कोशिश किया। आज हम लोग उनको याद करते हैं।