गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक संपन्न
जिला प्रबंधक के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला प्रबंधक यू० पी० एस० एस० द्वारा बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहने के कारण उनका कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी पूर्ति को दिए गए।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कुल 67 गेहूं क्रय केंद्रों में से 30 क्रय केंद्रों पर शून्य खरीद होने पर केंद्र प्रभारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि कल से सभी क्रय केंद्रों पर खरीद सुनिश्चित की जाए।
*मोबाइल खरीद व्यवस्था*
शासन के क्रम में अब मोबाइल खरीद व्यवस्था की गई है अर्थात गांव में ही जाकर किसानों के घर से खरीद किए जाने हेतु व्यवस्था की गई है, जिससे सीधे किसानों से ज्यादा से ज्यादा गेहूं क्रय किए जा सकें।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन प्रत्येक गेहूं क्रय केंद्र पर कम से कम 150 से 200 कुंतल की खरीद सुनिश्चित की जाए।
बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे केंद्रवार समीक्षा करें और किसानों से सरकारी केंद्रों पर अपना गेहूं बेचने हेतु लेखपालों की ड्यूटी लगाएं।
लक्ष्य पूर्ण करने के सभी एजेंसियों को अप्रैल माह में ही अपने लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।