*भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश चेयरमैन, उप्र लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष, उप्र सरकार व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नटवर गोयल के साथ व्यापारियों उद्यामियों की समस्याओ को लेकर होटल गगन प्लाजा, माल रोड मे व्यापारी उद्यमी संवाद का आयोजन किया गया*

*पदाधिकारियों ने प्रदेश चेयरमैन का स्वागत शाल व माला पहनाकर किया*

*आयोजन मे एक देश एक चुनाव की अवधारणा का समर्थन करते हुए कहा गया कि इससे व्यापार उद्योग की प्रगति होगी और देश आर्थिक रूप से समृद्ध व सशक्त होगा*

*तय हुआ कि एक देश एक चुनाव के समर्थन मे महा अभियान चलाया जायेगा*

*और स्टेट जी एस टी द्वारा व्यापारियो उद्यमियों को परेशान करने व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा व्यापारियो उद्यमियों के उत्पीड़न के मामलो को मुख्यमंत्री जी तक ले जाया जायेगा*

 

*भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल* के तत्वाधान मे *भा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश चेयरमैन, उप्र लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष, उप्र सरकार व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नटवर गोयल* के साथ व्यापारियों उद्यामियों की समस्याओ को लेकर होटल गगन प्लाजा, माल रोड मे *व्यापारी उद्यमी संवाद* का आयोजन किया गया|

सर्वप्रथम *भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र, जिला अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह प्रदेश मंत्री रोशन गुप्ता व जिला वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने आदि* पदाधिकारियों ने *संगठन के प्रदेश चेयरमैन व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नटवर गोयल* का स्वागत शाल व माला पहनाकर स्वागत किया|

आयोजन मे एक देश एक चुनाव की अवधारणा का समर्थन करते हुए कहा गया कि इससे व्यापार उद्योग की प्रगति होगी और देश आर्थिक रूप से समृद्ध व सशक्त होगा|

तय हुआ कि एक देश एक चुनाव के समर्थन मे महा अभियान चलाया जायेगा और स्टेट जी एस टी की सचल दल व एस आई बी द्वारा व्यापारियो उद्यमियों को परेशान करने व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा व्यापारियो उद्यमियों के उत्पीड़न के मामलो को मुख्यमंत्री जी तक ले जाया जायेगा|

व्यापारी उद्यमी संवाद मे भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने एक देश एक चुनाव की अवधारणा का समर्थन करते हुए कहा गया कि इसके लागू होने से देश मे व्यापार व उद्योग की प्रगति होगी और देश आर्थिक रूप से समृद्ध व सामारिक रूप से सशक्त होगा|

आगे कहा कि कानपुर सहित पूरे प्रदेश मे स्टेट जी एस टी की सचल दल इकाइया धारा 129 का दुरूपयोग करके ई इनवॉइस व ई वे बिल होने के बावजूद छोटी सी कमियों मे गाड़िया पकड़ कर डरवाकर व दबाव बनाकर पेनाल्टी जमा करवा रही है इसलिए जी एस टी की धारा 129 का सरलीकरण होना चाहिए| सचल दल इकाइयों के कई छोटे छोटे मामलो मे हुई कार्यवाही को उजागर करके इसका विरोध किया जायेगा और इन सब मामलो को स्टेट जी एस टी के आयुक्त व मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाया जायेगा|

इसी तरह स्टेट जी एस टी की एस आई बी द्वारा हाईकोर्ट के आदेश को न मानकर छापे के दौरान दबाव बनाकर टैक्स जमा कराया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियो द्वारा भी जाँच के नाम पर उत्पीड़न करके परेशान किया जा रहा है इस विभाग के अधिकारियो की आय से आधिक सम्पत्ति की जांच की जाय जिससे व्यापारियो के उत्पीड़न का पूरा खुलासा हो जायेगा|

व्यापारी उद्यमी संवाद मे व्यापारियों उद्यामियों को सुनने के उपरांत *भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश चेयरमैन, उप्र लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष, उप्र सरकार व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नटवर गोयल ने* कहा कि व्यापार उद्योग को लाभ देने वाला एक देश एक चुनाव के समर्थन मे महा अभियान चलाया जायेगा और स्टेट जी एस टी की सचल दल व एस आई बी द्वारा व्यापारियो उद्यमियों को परेशान करने व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा व्यापारियो उद्यमियों के उत्पीड़न के मामलो को लखनऊ मे संबंधित अधिकारियो व प्रदेश के मुख्यमंत्री जी तक ले जाया जायेगा|

आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व्यापारियो व उद्यमियों की समस्याओ को सुनते है और उनका निराकरण भी होता है और व्यापारियों की सभी समस्याओ का निराकरण होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *