सपा बाबा वाहिनी का पीडीए महासम्मेलन
कानपुर रविवार ,सपा बाबा वाहिनी का पीडीए महासम्मेलन महानगर के पांचों विधान सभा क्षेत्र कार्यकर्ताओं का चमनगंज में हिना मैरिज हाल मे महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आरम्भ हुआ ।महा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बाबा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने अपने संबोधन मे कहा सपा बाबा वाहिनी डा०अम्बेडकर की नीतियों को लेकर प्रत्येक बूथ पर गोष्टी करेगी और पीडीए मिशन चलाकर एक हजार परिवारों को जोड़ेगी तथा स्वप्न दिखाकर रोजगार छीनने वाली सरकार के कार्यों का अवलोकन करेगी भयावह हो रही स्थिति से अवगत करायेगी मिटाईलाल भारती ने संबोधन में कहा कि संविधान की रक्षा करे जिससे लोकतन्त्र मजबूत होगा और प्रदेश में परिवर्तन का सन्देश जायेगा। कार्यक्रम संयोजन अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय महासचिव शीतला चरण वर्मा द्वारा किया गया। नगर अध्यक्ष शिवकुमार वाल्मीकि ने अतिथि को माला पहनकर स्वागत किया कहां की भाजपा पीडीए कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर रहे हैं। महासम्मेलन मे प्रमुख रूप से कर वाहिनी राष्ट्रीय महासचिव शीतला चरण वर्मा, राष्ट्रीय सचिव अंबेडकर वाहिनी एडवोकेट उमा कठेरिया , जिला अध्यक्ष पंकज बाथम जिला अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा वाहिनी मिठाई लाल भारती,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ,शीतला चरण वर्मा,रजत मिश्रा,दीपक खोटे,शादाब आलम,पार्षद लियाकत अली,पार्षद राकेश निषाद,प्रीतम बक्शी,पंकज कुमार,जीतू कैथल,शानू खान,मो नसीम आदि लोग मौजूद रहे।