सी०एम०ओ० को हटाये जाने की मांग

 

 

कानपुर, आदर्श लोकदल की एक बैठक कचेहरी कैम्प कार्यालय, 15/282 में सम्पन्न हुई। बैठक में कानपुर के सी०एम०ओ० के संरक्षण में अनियमितताओं एवं नर्सिंग होमों में लूट घसूट व भ्रष्टाचार चल रहा है तथा सरकारी डाक्टर प्राईवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं, उन पर अंकुश न होना इस बात का प्रतीक है कि कानपुर नगर का सी०एम०ओ० सरकारे की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं कर रहा है ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाकिर अली उस्मानी ने कहा कि जन प्रतिनिधियों को सी०एम०ओ० के समर्थन में बयान आना कानपुर के जिलाधिकारी के कार्यों में सीधा हस्तक्षेप है। कानपुर के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रसाद सिंह के आने के बाद जन समस्याओं का समाधान मौके पर किये जाने का प्रयास हो रहा है। उससे कानपुर की जनता उनको अच्छा अधिकारी के तौर पर जानने लगी है। बैठक में उ०प्र० के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उ०प्र० डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक से कानपुर के सी०एम०ओ० को तत्काल हटाये जाने की मांग की। जिलाधिकारी, कानपुर के संस्तुति को अमली जामा पहनाया जाये ।सी०एम०ओ० को तत्काल हटाये जाने की मांग करने वालों में प्रमुख रूप से शाकिल अली उस्मानी, प्रदीप यादव, एस०के० साहू, बटेश्वर कुमार कमलापुरी, रेहान अहमद, राम प्रकाश तिवारी, ओम प्रकाश लोधी, संजय पटेल आदि लोग प्रमुख थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *