#कानपुर नगर
*सरकारी अस्पताल में महिला कंप्यूटर ऑपरेटर से अभद्रता, CMS पर ‘बाप हूं’ कहने और प्रताड़ित करने का आरोप*
*जिलाधिकारी कानपुर से मिली पीड़ित महिला, लगाई न्याय की गुहार*
सरकारी अस्पताल काशीराम में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात निशा मिश्रा ने अस्पताल के CMS नवीन चंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। निशा का आरोप है कि CMS नवीन चंद्र ने उनके साथ अभद्रता की और उन्हें ड्यूटी से हटाने की धमकी दी।
निशा मिश्रा ने आज जिलाधिकारी कानपुर नगर से मुलाकात करके विस्तार से अपनी समस्या बताई और न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि, उनकी ड्यूटी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है। ड्यूटी के दौरान उन्हें गायनी की स्टाफ सिस्टर ने फाइल देने के लिए बुलाया था, जिसके बाद वह वॉशरूम में फ्रेश होने के लिए चली गईं। वॉशरूम से वापस अपने कक्ष में आने पर राहुल त्रिपाठी जो पूर्व में एसएससी पद पर अस्पताल में थे। और अब अस्पताल में कार्यरत नहीं हैं। इन्होंने निशा से कहा कि वह बार-बार अपनी जगह से न उठें। निशा ने जवाब दिया कि वह बाथरूम करने गई थीं। इस पर राहुल त्रिपाठी ने कहा कि पर्चा कौन बनाएगा, जिसके जवाब में निशा ने बताया कि उस समय कोई भी पर्चा बनवाने के लिए नहीं आया था।
निशा का आरोप है कि इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने CMS नवीन चंद्र को बुला लिया, जिन्होंने निशा के साथ अभद्र व्यवहार किया। निशा ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल त्रिपाठी, जो पहले अस्पताल में तैनात थे, अब यहां पर नहीं हैं, लेकिन वह यहां पर पैसे लेने आते हैं। निशा के अनुसार राहुल त्रिपाठी ने यहां पर एक लड़के की नौकरी लगवाई है और उससे पैसे लेने आते हैं। निशा ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल त्रिपाठी उनकी ड्यूटी यहां से बदलवाने की धमकी देते हैं।
CMS पर गंभीर आरोप लगाते हुए निशा ने बताया कि CMS ने उनसे कहा कि “मैं तुम्हारा बाप हूं। मैं जो समझूँगा वही करूंगा। मैं यहां से ड्यूटी से हटा दूंगा।” निशा का आरोप है कि CMS उन्हें बार-बार ड्यूटी से हटाने की धमकी देते हैं और उन्हें प्रताड़ित करते हैं। निशा ने सवाल उठाया कि क्या वह अपनी ड्यूटी के दौरान बाथरूम भी नहीं जा सकती हैं?
