कानपुर ब्रेकिंग

 

अपराध पर लगातार शिकंजा कसती कानपुर कमिश्नरेट की पुलिस।

 

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन ने राह चलती युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले शोहदे को किया मुठभेड़ के दौरान गिरफ़्तार।

 

कानपुर पुलिस की लगातार अपराधियों पर कार्यवाही जारी।

 

सुराग लगते ही शहर की सख़्त पुलिस प्रशासन ने तत्काल आरोपी पर की कार्यवाही।

 

कानपुर के चकेरी में शोहदे द्वारा छात्रा से की गई छेड़खानी के मामले में आरोपी की पुलिस से हुई मुठभेड़।

 

आरोपी के पैर में लगी गोली।

 

दिनांक 16-07-2025 को थाना चकेरी क्षेत्रांतर्गत एक छात्रा के साथ मोटरसाइकिल सवार द्वारा छेड़खानी की घटना प्रकाश में आई, जिसका पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ की गई।उक्त प्रकरण में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई तथा ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत क्षेत्र में स्थापित सीसीटीवी कैमरों के विश्लेषण के माध्यम से दिनांक 17-07-2025 को आरोपी की पहचान सुनिश्चित की गई।पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी की तलाश की गई, जिसके क्रम में पुलिस व आरोपी के मध्य हुई मुठभेड़ में आरोपी को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री सत्यजीत गुप्ता द्वारा दी गई बाइट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *