कानपुर ब्रेकिंग
गंगा बैराज से युवक ने लगाई छलांग, तलाश जारी।
कानपुर के गंगा बैराज पर उस समय हड़कंप मच गया जब उन्नाव के पावा निवासी एक युवक ने गेट नंबर 26 से बाइक से आकर अचानक बैराज में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही गंगा बैराज चौकी प्रभारी राहुल कुमार अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
थाना नवाबगंज पुलिस ने तत्काल गेट को बंद कर गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी है।
घटना के बाद गंगा बैराज पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए, जिन्हें पुलिस द्वारा हटाया गया।
फिलहाल युवक की तलाश जारी है, घटनास्थल पर पुलिस और गोताखोरों की टीम तैनात है।
