थाना हरदुआगंज पुलिस द्वारा मात्र 12 घंटे के अन्दर दुष्कर्म में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
ओ पी पाण्डेय द्वारा
अलीगढ 21 सितम्बर । युवती से दो युवकों द्वारा जबरन शराब पिलाकर बलात्कार करने के आरोप में थाना हादुआगंज में रिपोर्ट लिखने के बाद मात्र 12 घंटे के अंदर थाना हरदुआगंज पुलिस ने दुष्कर्म के दोनो आरोपियों को किया गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को समय करीब शाम 5 बजे एक महिला नशे की अवस्था मे बरौठा नहर से बुढासी जाने वाले सुनसान रास्ते पर मिली । सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर अचेत महिला को उपचार के लिए सीएचसी हरदुआगंज लाया गया । जहाँ से चिकित्सको के द्वारा उक्त महिला का नशे मे होना बताया तथा बाद प्राथमिक उपचार महिला चिकित्सालय अलीगढ भेजा गया । महिला के होश मे आने के पश्चात महिला के द्वारा बताया गया कि वह जेवर से अपनी माँ से मिलने ग्राम बुढासी थाना हरदुआगंज आयी थी जब वह अपनी माँ से मिलकर वापस अपने घर जा रही थी तभी उसके पूर्व से परिचित वसीम का उसके पास फोन आया जो अपने दोस्त सौरभ के साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर बरौठा नहर के पास ले गया तथा उसको शराब पिलाकर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया । प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 383/2025 धारा 70(1)/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
*कार्यवाही-*–
थाना हरदुआगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 383/2025 धारा 70(1)/351(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त वसीम खां पुत्र नन्हे खां निवासी गांव बुढांसी थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़ तथा सौरभ पुत्र शिशुपाल निवासी ग्राम अकापुर नरौना थाना अतरौली जिला अलीगढ़ को माछुआ पुल के पास गांव बुढासी के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*
1.वसीम खां पुत्र नन्हे खां निवासी गांव बुढांसी थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़
2.सौरभ पुत्र शिशुपाल नि0 ग्राम अकापुर नरौना थाना अतरौली जिला अलीगढ़
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार सिंह
2.उ0नि0 श्री किशनपाल सिंह
3.है0का0 746 ईश्वर दयाल
4.का0 130 मुनेन्द्र कुमार
