थाना अरौल कमि0 कानपुर नगर
मिशन शक्ति फेज 5 के तहत मिशन शक्ति टीम/एंटीरोमियो टीम थाना अरौल कानपुर नगर द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना क्षेत्र के कस्बा अरौल रेलवे स्टेशन व अन्य चौराहों/तिराहों व ग्रामों में महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन के विषय में हेल्पलाइन नंबर 1090 ,1076, 1098, 112, 181 आदि नंबरों की जानकारी दी गई तथा UPCOP ऐप से प्राप्त होने वाली जन सुविधाओं एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि) एवं महिला सशक्तिकरण अभियान व राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला कल्याणकारी योजनाओं जैसे *सामूहिक विवाह योजना* , *प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना*, *निराश्रित महिला पेंशन योजना एवं कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न से संरक्षण 7अधिनियम,घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम के संबंध में जानकारी प्रदान की गई एवम महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उनके समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।
