कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मिस्टर ब्राउन के पास हुआ एक्सीडेन्ट
वी आई पी रोड पर स्थित मिस्टर ब्राउन के पास तीन लड़के 1-आबाद पुत्र मूवीन निवासी फैथफुल गंज
2-आसिफ पुत्र अब्दुल कलाम निवासी फैथफुल गंज
3-ईशान पुत्र जावेद निवासी फैथफुलगंज अपाचे मोटरसाइकिल UP78EA5425 से जा रहे थे।अचानक मोटरसाइकिल के फिसल जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने से तीनों लड़के गिर गए। सभी को तत्काल थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उर्सला हॉस्पिटल लाया गया जिसमें एक लड़का ईशान पुत्र जावेद निवासी फैथफुलगंज की मृत्यु हो गई, बाकी 02 का इलाज चल है। कानून व्यवस्था की समस्या नहीं है, मृतक के परिजन को सूचना दी गई है, परिजन आ रहे है।
