कानपुर
भारतीय सिंधु सभा के बैनर तले आज सिंधी समाज के लोगों ने छत्तीसगढ़ के स्थानीय नेता अमित बघेल द्वारा की गई अनर्गल बयान बाजी के खिलाफ प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे सिंधी समाज के नेता अशोक अगनानी ने कहा कि अमित बघेल द्वारा जिस तरह से भगवान झूलेलाल के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी की गई है वह किसी भी तरह से उचित नहीं है ।भगवान झूलेलाल सिंधी समाज के भगवान है और हम अपने भगवान तथा सिंधी समाज के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने वालों को कभी भी माफ नहीं कर सकते हैं।अमित बघेल सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं जो कि किसी भी सूरत में उचित नहीं है।यह अमित बघेल अपराधी प्रवत्ति का व्यक्ति है और इसके ऊपर दर्जनों केस चल रहे हैं परंतु छत्तीसगढ़ सरकार इसके खिलाफ कोई उचित कार्यवाही नहीं कर रही है। सिंधी समाज के नेताओं ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और अवैध बघेल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी करें ताकि सिंधी समाज के लोगों को न्याय मिल सके।
