नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह व मनोनयन पत्र वितरण
कानपुर, कानपुर उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट के तत्वावधान में आज विजय कॉन्टिनेंटल तिलक नगर में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह व मनोनयन पत्र वितरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपने अपने पद की शपथ दिलाई व सांसद द्वारा सभी पदाधिकरियों को मनोनयन पत्र वितरण किए गए। इस मौके पर पदाधिकारियों ने व्यापारियों वा उदयमियों के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प भी लिया।सोमवार को कानपुर उद्योग व्यापार मंडल (कंछल गुट) के तत्वाधान मे नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान समारोह के अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि व्यापारी सरकार की रीढ़ की हडडी की तरह होता है व्यापारियों के साथ से ही सरकार चलती है और इस देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में व्यापारियों का ही सबसे बड़ा हाथ होता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष शैल शुक्ला ने कहा कि संगठन को मज़बूत करने के लिए हम सब को हमेशा तैयार रहना होगा और किसी भी बाजार मे किसी भी व्यापारी की प्रत्येक समस्या पर उस व्यापारी के साथ खड़ा होना होगा ।इस मौके पर कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अनूप तिवारी ने नवमनोनीत पदाधिकारिर्यों को बधाई देते हुए कहा कि महानगर में व्यापारियों कि समस्या के लिए हमेशा संघर्ष के लिए तैयार रहे और महानगर की सभी बाज़ारो से कम से कम तेजतर्रार दो पदाधिकारी को जोड़कर जल्द ही महानगर की कमेटी बनाये । महानगर अध्यक्ष शैल शुक्ला ने सांसद रमेश अवस्थी को माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारी संरक्षक प्रमोद जायसवाल शहर अध्यक्ष शैल शुक्ला महामंत्री अनूप तिवारी मोहम्मद कलीम उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, मंत्री उज्जवल त्रिवेदी, बाबू दीक्षित, विनोद कुमार गुप्ता, अमित शुक्ला, रजनीश सिंह, कृष्णा तिवारी, योगेंद्र नाथ केसरवानी, आशीष सूचान, सानी बाजपेई मनोज तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो. जहीर, फरीद अहमद, राम प्रताप यादव, फैजान आसिफ नरेश दयाशंकर कन्हैया अवस्थी, इत्यादि लोग उपस्थित हुए!