जबरन भवन खाली करने का दबाव बनाये जाने को लेकर पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार

 

 

कानपुर, जबरन भवन खाली करने का दबाव बनाए जाने को लेकर पुलिस कमिश्नर से पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार सम्मों पत्नी स्व० कमलेश निवासी भवन संख्या- बी-203 ई०डब्लू०एस० योजना कानपुर के पति दिनांक 03-12-2013 को उक्त भवनः पूर्व भवन स्वामी के पंजीकृत मुख्ताराम अंशुमान दीक्षित से क्रय किया था जो उप निबन्धक जोन-4 कानपुर नगर के कार्यालय में बही सख्या 1 जिल्द संख्या- 7820 पृष्ठ संख्या- 89 से 106 पर क्रमांक 9809 पर पंजीकृत है। प्रार्थिनी 75 वर्षीय गरीब व वृद्ध महिला है तथा दूसरों के घरो में काम कर शान्ति पूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर रही है किन्तु विगत 2-3 दिनों से थाना पनकी की पुलिस जबरन उसको भवन खाली करने हेतु दबाव बना रही है। प्रार्थिनी विगत 11 वर्षों से उक्त भवन में निवास कर रही है जो कि उसके पति द्वारा खरीदा गया है तथा उस भवन की स्वामिनी है । प्रार्थिनी के उक्त विषय में सहायता की जाये जिससे वह शान्तिपूर्वक अपने निवास में रह सके। पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाकर इंसाफ की मांग की है जिस पर पुलिस कमिश्नर से आश्वासन दिया जल्द ही निष्पक्ष जांच करके कार्रवाई की जाएगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *