प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का सफल आयोजन
कानपुर, 08 जुलाई राजकीय आईटीआई पाण्डु नगर कानपुर में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का सफल आयोजन नोडल प्रधानाचार्य श्री अमित कुमार पटेल जी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।मेले में कुल 12 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, और 226 विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से कुल 76 विद्यार्थियों का चयन किया गया, जिन्हें अप्रेंटिसशिप के लिए विभिन्न कंपनियों में अवसर प्रदान किए गए।इस अवसर पर मेला प्रभारी प्रधानाचार्य मयंक मिश्रा,सह प्रभारी श्रवण शुक्ल, अप्रेंटिस प्रभारी अजय कुमार द्विवेदी,और अमित दीक्षित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।सभी ने इस मेले के आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।