*स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद को किया याद*
कानपुर में अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन ने आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉक्टर रमेश निगम की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन ने कानपुर कचहरी स्थित राष्ट्रपिता बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय समन्वय समिति के अध्यक्ष हरि राम गुप्ता ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉक्टर रमेश निगम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बलिदान से सभी का परिचय कराया, साथ ही बताया कि उनकी बलिदानी परंपरा को उनका परिवार किस प्रकार आगे बढ़ा रहा है, और आज भी सेवा भाव मे ओत प्रोत है ।
