रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 

 

रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर ने पारिस्थितिक संतुलन और टिकाऊ पर्यावरण की खोज में अलग-अलग स्थानों पर ५००० पेड़ लगाने का संकल्प लिया है इसी सिलसिले में आज में सौ पेड़ लगाए।क्लब अध्यक्ष रो० संगीता गुप्ता संगीता गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जलवायु परिवर्तन को देखते हुए हमारे क्लब ने अधिक से अधिक पोधे लगाने का संकल्प लिया है रो संगीता गुप्ता ने सदस्यों का आह्वान किया है कि धरती माता को अत्यधिक गर्मी, बाढ़ से बचाने, और पहाड़ों को बचाने के लिए हर शुभ दिन पर वृक्षारोपण अवश्य करें।इस अवसर पर क्लब के लगभग 50 सदस्य विसायकपुर रनिया एक कारखाने में एकत्र हुए और प्रत्येक सदस्य 2 पौधे लगाए कुल 100 पौधे लगाए गए जिनकी देखभाल फैक्ट्री द्वारा ही की जाएगी।इस अवसर पर वृक्षारोपण विषय पर एक रैली भी निकाली गई

रो०प्रमोद गुप्ता, रो० संगीता गुप्ता , रो०डा० जी एस निगम, रो० प्रो०नवीन मोहिनी निगम, रो०पंकज गुप्ता, प्रीति गुप्ता, रो० अनुराग गुप्ता, रो० प्रीति गुप्ता,रो० सचिन गुप्ता, रो०शिखा गुप्ता, रो० राजीव मेहता, भावना मेहता, रो० कीर्ति ओमर, रो० रोहित ओमर, रो० कामना ओमर, रो०‌विकास ओमर, रो०स्वेत गुप्ता, रो०मोनी‌ गुप्ता गुप्ता, रो०निधि गुप्ता, रो० प्रदीप गुप्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *