मान्यवर,

3 वर्ष में बुन्देलखण्ड राज्य बनाने का झूठा वादा कर 10 वर्ष 5 माह बिता देने वाले माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी , माननीय श्री राजनाथ सिंह जी एवं सु. श्री. उमभारती जी ने वादा पूरा नही करने पर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने “*तुम्हे राम कौ कौल*” खिलवा कर चुनाव में हरवाने का कार्य 2022 के उत्तर प्रदेश विधान सभा से प्रारंभ किया।

अभी भी समय हैं, आप बुंदेलखंड राज्य निर्माण के समर्थन में आये एवं प्रधानमंत्री जी को पत्र लिख कर यथा शीघ्र बुंदेलीयों की भाबना से अवगत कराये l उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के प्रस्तावित जिलों का पृथक बुंदेलखंड राज्य बना दो वर्ना 2027 उ. प्र., 2028 म. प्र. एवं 2029 लोक सभा चुनाव में राज्य निर्माण के विरोधियों के विरूद्ध “राम कौ कौल” अभियान अब बड़ी संख्या में बुंदेली योद्धा को जोड़ कर शुरू किया जायेगा

चुनाव के समय आप बुंदेलखंड राज्य की बात करने वाले जनप्रतिनिधि अगर मौन धारण किए हुए है एवं केंद्र सरकार को बुंदेलियों की भावना 10 दिन के भीतर अवगत नहीं कराएंगे तो उसका प्रतिफल होगा कि मोर्चा प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री व राजनाथ सिंह के पुतले जलाने को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी आप मान्यवर की होगीl

शायद आप स्वयं चाहते हैं की पुतले जलाए जाए पर इसीलिए आप बुंदेलियों की भावनाओ के विपरीत कार्य करके हमलोग को उकसाने का कार्य कर रहे हैं।

जो बुंदेलखंड का नही वो किसी काम का नही।

भवदीय

 

भानू सहाय अध्यक्ष

बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा

9415588500

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *