कानपुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हिंदू साम्राज्य दिवस का आयोजन ओमकार शाखा कमला नेहरू पार्क जवाहर नगर में किया गया ।
समारोह के मुख्य वक्ता बीएनएसडी कॉलेज के प्रवक्ता डॉक्टर दिवाकर मिश्र ने समारोह का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी महाराज ,संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार, द्वितीय सरसंघचालक गुरुजी के चित्रों पर तिलक और पुष्पांजलि के साथ किया।
इस अवसर पर डॉक्टर मिश्र ने कहा की छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक 6 जून 1674 तदनुसार ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी संवत 1731 को हुआ था ।इसी दिन छत्रपति जी ने हिंदू साम्राज्य की स्थापना की थी ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 उत्सवों में से एक हिंदू साम्राज्य दिवस का उत्सव है ।अन्य पांच उत्सवों में वर्ष प्रतिपदा ,गुरु पूर्णिमा, रक्षाबंधन ,विजयादशमी और मकर संक्रांति के पर्व स्वयंसेवक धूमधाम के साथ मनाते हैं ।डॉक्टर मिश्र ने कहा कि आज छत्रपति शिवाजी महाराज अत्यधिक प्रासंगिक है क्योंकि जिस तरह से भारत विश्व में अपना अग्रणी स्थान बना रहा है ठीक इसी तरह से मुगल साम्राज्य को कुचलते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदू साम्राज्य की स्थापना आज से 351 वर्ष पूर्व की थी। यदि हम 351 वर्ष पूर्व की तुलना आज से करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी छत्रपति शिवाजी की भांति हिंदू साम्राज्य की स्थापना कर रहे हैं।
हिंदू साम्राज्य दिवस समारोह में प्रमुख रूप से नगर शारीरिक प्रमुख रमेश जी शाखा कार्यवाह संजय जी शाखा मुख्य शिक्षक धर्मेंद्र जी संतोष बाजपेई त्रिभुवन जी नीरज तिवारी राजेंद्र जी रितेश जी शिव शंकर जी आदि बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।