पूर्व प्रधान पर हमले को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहुँचा खासपुर गांव
बिल्हौर विधानसभा – कानपुर ग्रामीण | मिशन 2027
बिल्हौर ब्लॉक के ग्राम खासपुर के पूर्व प्रधान श्री अशोक कटियार पर विगत दिनों हुए प्राणघातक हमले के मामले में अभी तक दोषियों की गिरफ्तारी न होने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि हमलावरों को भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त होने के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तारी एवं कठोर कार्यवाही में लगातार ढिलाई बरती जा रही है।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए आज समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष श्री मुनीन्द्र शुक्ला जी के नेतृत्व में गांव पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और घटनास्थल का निरीक्षण कर सभी विवादों से संबंधित एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की, जिसे उच्चाधिकारियों तक पहुँचाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख नेताओं के नाम:
पूर्व सांसद: श्री राजाराम पाल पूर्व जिला अध्यक्ष: श्री निर्भय सिंह यादव जिला महासचिव: श्री जितेन्द्र कटियार जिला उपाध्यक्ष: श्री श्यामसुंदर यादव शाहीर हुसैन जाफरी, विकास कटियार, जिला सचिव प्रदीप यादव, अजीत यादव महिला सभा जिला अध्यक्ष: अर्चना रावल, सुनीता वर्मा प्रदेश महासचिव महिला सभा: पटेल नीता सचान प्रदेश सचिव युवजन सभा: आशीष यादव ‘चटरु’, प्रदेश सचिव। अनिल कटियार जिला पंचायत सदस्य: मुरारीलाल पाल, कार्तिकेय शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष: शिवराजपुर – शैलेन्द्र यादव, ककवन – भारत सिंह यादव अन्य प्रमुख नेता: ड्रा सरफराज आलम,राकेश यादव, उपदेश यादव, शौर्य यादव, डब्बू दुबे, राजेश यादव, बब्लू यादव, बालेन्द्र यादव, हिमांशु पाल, अरशद सिद्दकी (बिल्हौर नगर अध्यक्ष), कुलदीप, ऋषभ यादव, तिलक सिंह, दशरथ सिंह, पप्पू पहलवान, सोनू यादव, प्रदीप सविता, अफसर अली आदि।
समाजवादी पार्टी ने स्पष्ट किया कि जनता के हक और सुरक्षा के लिए पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करेगी और किसी भी दबाव में आए बिना न्याय की लड़ाई को अंजाम तक पहुँचाएगी।