हर गरीब और ज़रूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए आगे रहते स्वः श्याम मिश्रा
कानपुर, स्वः श्याम मिश्रा पूर्व विधायक स्मारक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित गोष्ठी में मुलायम सिंह यादव को धरतीपुत्र के नाम से नवाजने वाले छावनी विधानसभा के पूर्व विधायक, श्याम मिश्रा जी के 93वें जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें और उनसे जुड़े संस्मरणों को याद करते हुए श्याम मिश्रा स्मारक सेवा संस्थान के महामंत्री नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) ने बताया कि लोग श्याम मिश्रा को “गुरु” नाम से संबोधित करते थे क्यूंकि वह अपने आप में राजनीति की सम्पूर्ण पाठशाला थे।हर गरीब और ज़रूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए वह हर वक्त मौजूद रहते थे।
उनके “संतिया कांड” को हावर्ड यूनिवर्सिटी में आज भी पढ़ाया जाता है कि कैसे उन्होंने एक बेसहारा औरत जिसका नाम संतिया था और उसके साथ कुछ लोगो ने बलात्कार किया और पुलिस ने भी उसकी कोई मदद नहीं की तब वह श्याम मिश्रा जी के घर गई और अपनी आपबीती सुनाई जिसको सुनकर गुरु ने आंदोलन का ऐलान कर दिया और पुलिस-प्रसाशन को मजबूर कर दिया कि पीड़ित महिला को न्याय मिले इसके लिए उन्होंने एक बड़ा आंदोलन चलाया।गोष्ठी में प्रमुख रूप से संस्थान के महामंत्री नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर,मुन्ना ठेकेदार, देवराज यादव, नंदलाल यादव, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।