कानपुर

 

ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर, भारतीय सेना को बधाई देने हेंतु, हर्षोउल्लास के साथ, शिकंजी वितरण का कार्यक्रम किया

 

कानपुर नगर, मयंक पोरवाल (फौजी, सी.आर.पी.एफ.) ने बताया कि, आज राष्ट्रीय राजमार्ग बर्रा-7 के समीप, शिकंजी वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ, इसका मुख्य कारण था, भारतीय सेना के पराक्रम को नमन करने हेंतु, जो उन्होंने सफल ऑपरेशन सिंदूर किया हैं, वह बधाई के पात्र हैं। भारतीय सेना को सलाम। मैं स्वयं फौजी हूँ, और सीमा पर डटकर, माँ भारती की सेवा कर रहा हूँ। विगत कई वर्षों से, गर्मी का मौसम आने पर, समाज को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से, हम तथा हमारे सहयोगी, शिकंजी व शरबत वितरण के कार्यक्रम करते रहते हैं।समाजसेवी कृष्ण कुमार सिंह चकित ने बताया कि, पूर्ण विश्व में भारतीय सेना का शौर्य दृश्यमान हैं, वह युगों-युगों तक स्मरण में रहेगा। भारतीय सेना द्वारा किया गया, ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा, उन्हें हृदय के अंतिम तल से हार्दिक आभार व शुभकामनाएँ दी। ऑपरेशन सिंदूर को, शत्रु राष्ट्र व आतंकी राष्ट्र पाकिस्तान कभी भी भूलेगा नहीं। भारतीय सेना के द्वारा किया गया, ऑपरेशन सिंदूर सफल होने पर और गर्मी के प्रकोप के कारण, राहगीरों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से, शिंकजी वितरण का कार्यक्रम अनुशासनात्मक रुप से संपन्न हुआ। लगभग दो हजार तीन सौ राहगीरों ने इस कार्यक्रम का आनंद लेकर, हम सभी लोगों को आशीर्वाद भेंट स्वरूप प्रदान किया।

 

इस कार्यक्रम के दौरान, भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, ऑपरेशन सिंदूर जिंदाबाद, वंदे मातरम्, हिंदुस्तान जिंदाबाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों ने, देशभक्ति का वातावरण बनाकर, इस कार्यक्रम में चार-चाँद लगा दिए।

 

इस कार्यक्रम में मयंक पोरवाल (फौजी), समाजसेवी कृष्ण कुमार सिंह चकित, प्रदीप चौधरी (गोल्डी), शिवम, अंकित बाजपेई, सौरभ आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *