जेके कैंसर में बनेगा नया भवन, खुलेंगे तीन नए विभाग
14 करोड़ का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया
अब जेके कैंसर इंस्टीट्यूट में तीन नए विभाग खुलने के मद्देनजर संस्थान का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है।साथ ही ओपीडी के बगल बने पार्क में नया भवन बनेगा। और इससे नए विभाग खुलने में आसानी रहेगी। इंस्टीट्यूट प्रबंधन ने नए एकेडमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के लिए 14 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है।और साथ ही विशेषज्ञों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग को संसाधन युक्त करने के लिए लीनियर एक्सीलेटर के लिए शासन को रिमाइंडर भेजा गया है। इससे रोगियों की सेंकाई में आसानी होगी।इसके अलावा कानपुर मंडल समेत आसपास के 18 जिलों के कैंसर रोगियों को संपूर्ण इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में जेके कैंसर इंस्टीट्यूट में कार्य शुरू हो गया है।और फिर पहली बार शासन ने तीन नए विभाग खोलने का आदेश जारी किया। साथ ही रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग को अपडेट किया जा रहा है। और इन सभी विभागों के लिए पद भी सृजित कर दिए गए हैं। अब चयन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।जरूरत को देखते हुए प्रबंधन नए एकेडमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाॅक का प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा है। और यह ब्लॉक बनने से इंस्टीट्यूट के मुख्य भवन में जगह खाली हो जाएगी। इससे नए विभागों की व्यवस्था संचालन में आसानी होगी।और साथ ही रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग में नए अत्याधुनिक लीनियर एक्सीलेटर के लिए रिमाइंडर भेजा गया है। इसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है।उन्होंने बताया कि जैसे ही विशेषज्ञ ज्वाइन करने लगेंगे, नए विभागों का कार्य शुरू हो जाएगा। संसाधन भी बढ़ेंगे तो कैंसर रोगियों को गुणवत्तापरक पूर्ण उपचार मिलेगा।और इसमें कैंसर सर्जरी के ही विशेषज्ञ डॉक्टर रहेंगे। इससे रोगियों की सटीक और बेहतर सर्जरी होगी। इस विभाग में डॉक्टर, नर्स आदि मिलाकर कुल स्टाफ 64 लोगों का होगा।
साथ ही एनेस्थेसिया विभाग के खुलने से अधिक संख्या में ऑपरेशन होंगे। पेन क्लीनिक खुलेगा। रोगियों को दर्द से निजात दिलाएं, इंटेंसिव केयर मिलेगी। कुल स्टाफ 64 लोगों का है।इसके अलावा कैंसर रोगियों की हर तरह की पैथोलॉजिकल जांचें होंगी। बायोप्सी से लेकर अत्याधुनिक विशेषज्ञता वाली जांचें भी होने लगेंगी। जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कुल स्टाफ 64 लोगों का है।
साथ ही विभिन्न कैंसर के रोगियों को सबसे अधिक जरूरत सेंकाई की होती। इसके खुलने से अधिक संख्या में रोगियों को लाभ मिलेगा। विशेषज्ञता वाली सेंकाई होगी। कुल स्टाफ 128 लोगों का है।