कानपुर के जाजमऊ क्षेत्र में मिला युवक का शव
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का होगा खुलासा
कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र के गज्जू पुरवा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का नग्न अवस्था में शव बरामद किया गया। यह घटना क्षेत्रीय लोगों के लिए चौंकाने वाली रही, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, डायल 112 पर देर रात सूचना मिली कि असर्फाबाद रोड के किनारे एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान कराने के प्रयास शुरू किए। हालांकि अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
चश्मदीदों ने बताई यह बात
स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात युवक के साथ कुछ अज्ञात लोगों की कहासुनी हो रही थी, जिसके कुछ समय बाद शव मिलने की सूचना मिली। हालांकि, मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह मामला और भी संदिग्ध बन गया है।सहायक पुलिस आयुक्त (चकेरी) अभिषेक कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा,“शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। ”पुलिस ने फिलहाल आवश्यक विधिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है और यह आशंका जताई जा रही है कि मामला प्राकृतिक मृत्यु, आत्महत्या या किसी अन्य कारण से जुड़ा हो सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे घटनाक्रम पर प्रकाश डाला जा सकेगा।